Sports

खेलकुद
छात्र-छात्राओं के समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु महाविद्यालय में विविध खेलकुद की व्यवस्था है। सीमित संसाधन व क्रीड़ा अधिकारी नहीं होने के बावजूद प्रभारी क्रीड़ाधिकारी के मार्गदर्शन में सत्र के दौरान विभिन्न खेलों का नियमित अभ्यास कराया जायेगा। नियमित अभ्यास एवं योग्यता होने पर ही विभिन्न खेलों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो सकेंगे।

महाविद्यालय में निम्नलिखित खेलों के लिये सुविधायें हैं –

  1. खो-खो    2. कुर्सी दौड़  3. बैडमिंटन  4. टेबलटेनिस      5. क्रिकेट     6. शतरंज   7. एथलेटिक्स  8. केरम